Smartphone/jio phone me video call kaise kare
परिचय (introduction)
नमस्कार, इस post का उद्देश्य है reader को वीडियो कॉल के बारे में जानकारी देना । इस article में हम चर्चा करेंगे की video calling(वीडियो कालिंग) क्या है ,हमे video call क्यों और किस प्रकार से उपयोगी हो सकता है। इसके बाद हम वीडियो कॉल करने के तरीको के बारे चर्चा करेंगे। आगे बढ़ते हुए हम सीखेंगे विभिन्न प्रकार के devices में वीडियो कैसे कॉल करे।हम इस article में jiophone से Smartphone एवं Smartphone से Jio Phone में video calling करना भी सीखेंगे। हमे लगता है की अब introduction काफी हो गया अब हमे आगे बढ़ना चाहिए।
Video calling क्या है ?
hmm ,तो video call क्या है ?
जवाब बहुत आसान है, video call भी एक साधारण phone call के तरह ही है किन्तु video call में एक बहुत ही खास विशेषता होताी है और वो ये है की video call में आप उस व्यक्ति का चेहरा ,चेहरा ही क्यों उस व्यक्ति को ही पूरी तरह से देख सकते है जिसे आपने video call किया है और हां ध्यान रहे आपने जिसे video call किया है वह व्यक्ति भी आपको देख सकता तो आप ही बताइये है न ये video calling की एक महत्वपूर्ण विशेषता। यहाँ पर एक ध्यान देने वाली बात यह भी है की हम phone call तो यूँ ही कर लेते है किन्तु video calling के लिए हमें अच्छे internet connection की अवश्यकता होती है।
Video calling हीं क्यों ?
हमें ऐसा लगता है की अगर आप video calling कैसे करे ये ढूढ़ते हुए हमारे इस post पर आये तो इस सवाल का जवाब तो मुझसे भली भांति आप जानते होंगे फिर भी हम इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश अवश्य करेंगे।
Video call करने के लिए सिर्फ एक ही कारण काफी है की हम अपने चाहने वालो को जब चाहे देख सकते है। हजारो km दूर होने के बावजूद भी ऐसा लगता है की हम ठीक आमने-सामने बैठ कार बाते कर रहे हो।
Video calling आपको उनलोगो से बचा भी सकता है जो लोग phone call पर झूठ बोलने के आदि होते है अगर आपको ऐसा लगता है की सामने वाला व्यक्ति आपसे झूट बोल रहा है हो सकता है उसने आपके द्वारा दिए गए कार्य नहीं किया है किन्तु phone call पर आपसे झूठ कहता है की आपका काम हो गया है अथवा कोई व्यक्ति आपको अपना location गलत बता रहा है तो ऐसे समय में आप तुरंत उस व्यक्ति को video call कर सकते है और सच को phone के camera की सहायता से अपनी आंखो से देख सकते है। Video calling का उपयोग companies meeting के लिए भी करती है और इसका उपयोग Worldwide lockdown जैसी स्तिथि हो जाने के बाद काफी ज्यादा ही बढ़ गयी है।
Video calling के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है ?
आज के आधुनिक समय में video call करने ले लिए हमे बस चाहिए एक smartphone और अच्छी Internet connection संभवतः WiFi अथवा 4G Mobile Data.अगर आपके पास smartphone नहीं है तो आप Jio Phone का भी उपयोग करके Video calling कर सकते है। Video call पहले सिर्फ Computer से किया जाता था और आज भी किया जाता है लेकिन इस article में हम सिर्फ स्मार्टफोन और जिओ फ़ोन के बारे में ही जानेंगे।
Video call करने के तरीके क्या हैं ?
Smartphone
Smartphone मे वीडियो कालिंग करने के लिए आप निचे दिए गए किसी भी app का उपयोग कर सकते है।
- Facebook Messenger
- Skype
- Duo
- Jio chat
ऊपर दिए गए apps का उपयोग आप Video calling के लिए कर सकते है वैसे तो इन apps के अलावा और भी बहुत सारे app है लेकिन ये apps ज्यादातर लोगो के phone में देखने को मिलता है। अगर आप और भी किसी app का सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है हम उसे इस लिस्ट में जरूर डालेंगे।
मेरी दृष्टि में Google Duo नए लोगो के लिए सबसे best है क्योकि इससे Video call करना सबसे आसान होता है और इसके Functions आसानी से समझ में आ जाते है। इसी वजह से हम इसी post में step by step Google Duo का उपयोग करना सीखेंगे।
Video calling करने के लिए सबसे पहले आपको Duo Google Playstore से डाउनलोड करना होगा आप इसे निचे दिए गए Button से डाउनलोड कर सकते है।
App डाउनलोड हो जाने के बाद Duo App को खोले। यह खुलने के बाद आपसे कुछ permission मांगेगा आप उसे Allow कर दीजिये उसके बाद यह आपसे आपका फ़ोन नंबर मांगता है। आप अपना फ़ोन नो. भर देने के बाद Agree बटन पर क्लिक कर दीजिये आपका नंबर वेरीफाई होते ही आपका Duo खुल जायेगा और अब आपको आपके सभी प्रिय लोगो के नंबर दिखने लगेंगे अगर उनमे से किसी का नंबर पर डायल नहीं हो रहा है तो इसका अर्थ ये है की उनके फ़ोन में डुओ नहीं है ऐसी स्तिथि में आप उन्हें कॉल करके Duo डाउनलोड करने की सुझाव दे सकते है और हमारा ये पोस्ट भी शेयर क सकते जिससे होगा ये की वो भी आप ही के तरह इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी से Duo का उपयोग करना सिख जायेंगे।
Android से jio Phone में video call करना सीखें
Android से Jio Phone में video call के लिए पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में jio video call app download करना पड़ेगा। इस app को आप प्लेस्टोरे से download कर सकते है। आपको यह app playstore में JioChat के नाम से मिलेगा।
JioChat app को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए button को करे।

JioChat app डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालते कर Jio Chat app के साथ रजिस्टर कर लें। Register हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का screen होगा। Video Call करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए हुए + button को दबाना होगा।

+ बटन क्लिक करने के बाद आप नए चैट पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने आपके फ़ोन में मौजूद सभी Contacts आपके स्क्रीन पर आ जायेगा अब आपको video call करने के लिए contact के सामने दिए गए वीडियो icon पर क्लिक करना है और आपका कॉल शुरू हो जायेगा।

आपका video call jio phone में कुछ इस तरह दिखेगा।

Jio Phone से Video calling कैसे करें ?
Jio Phone से वीडियो कॉल करना भी उतना ही आसान ही जितना android फ़ोन से करना है। Jio Phone से video call करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Jio Phone में यह देखना होगा की आपके फ़ोन में JioVideoCall app इन्सटाल्ड है या नहीं , अगर इन्सटाल्ड नहीं है तो इसे आप JioStore app से डाउनलोड कर सकते है। App इनस्टॉल हो जाने के बाद app को खोलें।

App खोलने के बाद आपको Contacts में जाना है और वह से आपको जिसे Video call करना है उसके नंबर पर navigate करके बिच वाले (ok बटन) को क्लिक करके वीडियो कॉल कर सकते है।

हम आशा करते है की इस article को पढ़ने के बाद आपको वीडियो कॉल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। Video Calling करते समय अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो आप निःसंदेह Comment में हमसे पूछ सकते कई।
यह भी पढ़े : JIO द्वारा लांच वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प जिओ मीट एप्प के बारे में जाने