Micro computer क्या है – What is micro computer in hindi ?
हमने आपको अपने पिछले लेख में Mainframe Computer के बारे में बताया था। यह हमारे कंप्यूटर से सम्बंधित लेखो में से एक लेख है। हमने अपने वेबसाइट Learn2proceed.Online पर कंप्यूटर से सम्बंधित लेखो की एक नयी श्रृंखला की शुरुआत की है यह लेख उन्ही श्रृंखला का एक हिस्सा है। इस श्रृंखला में हम अपने वेबसाइट के उपयोगकर्ता को कंप्यूटर के बारे में हिंदी में जानकारी देते है।
Definition of Micro Computer in Hindi
Micro Computer भी एक पूर्ण कंप्यूटर है जिसे एक समय में एक व्यक्ति के द्वारा उपयोग में लेने के लिए बनाया गया है।
Micro Computer को अब आम भाषा में personal computer(PC) कहा जाता है। साधारण micro computer में Laptops और Desktops आते है। इनके अलावा Mobile Phones, Calculator, E-Readers भी micro computer की श्रेणी में ही आते है।
Micro Computer आकार में mini computer और mainframe कंप्यूटर से छोटा होता है।
तकनिकी भाषा में कहे तो micro computer का cpu integrated semiconductor chip में होता है। इसके साथ ही इसमें RAM, ROM, Input/Output पोर्ट होते है जो सभी एक matherboard के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते है।
Types of micro computer in hindi
Micro computer हमें कई प्रकार को देखने को मिल जाते है इनमे से कुछ मुख्य इस प्रकार है :

- Desktop Computer
- Notebook या laptop
- Tablet और Smartphones
- Server computers
- Mini Tower या Full Tower
Read: What is motherboard in hindi
Component Of Computer in hindi
लगभग सभी प्रकार के computers में एक ही प्रकार के कंपोनेंट्स लगे होते है।
Micro computer में भी दूसरे कंप्यूटर के जैसा ही एक micro processor, Memory unit, RAM, ROM और Input/Output Devices लगे होते है

Micro computer में लगा micro processor इसके Aritrhmetic और Logical सेवाओं का हल करता है और इनमे लगे Memory units micro procesoor में Process किये गए डाटा को Store करता है कंप्यूटर में लगे components के बारे में detail में जानने के लिए आप हमारे mainframe कंप्यूटर में लगे components के बारे में पढ़ सकते है।
पढ़े: Mainframe Computer के Components
Use of micro computer in hindi
Micro computer का उपयोग घर में personal कंप्यूटर के रूप में किया जाता है है इसके साथ ही लोग इसे मनोरंजन एवं गेम्स खेलने के लिए भी उपयोग करते है।
Micro computer का use offices में भी किया जाता है इसके साथ ही buiseness sector में इसके बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है यह बैंक में भी बैंक के कर्मचारियों का काम कम करने के लिए लिया जाता है। इस कंप्यूटर के use फिल्म इंडस्ट्रीज भी करती है।
इन सभी के साथ-साथ माइक्रो कंप्यूटर के और भी काफी जगहों पर उपयोग में लिया जाता है जैसे की medical, education इत्यादि। micro computer का उपयोग काफी ज्यादा जगहों पर किया जाता है और और शायद सभी जगहों को लिख पाना संभव भी नहीं है।
हम आशा करते है की आपको इस लेख से मदद मिली होगी और हम आपको micro कंप्यूटर के बारे में जानकारी देने में सफल रहे है अगर आपके मन में अभी micro कंप्यूटर के बारे में और भी कुछ सवाल उठ है है तो आप हमसे उस प्रश्न का उत्तर कमेंट में पूछ सकते है।